लखनऊ, सितम्बर 29 -- लखनऊ। कार्यालय संवाददाता गुजरात और बिहार की तरह अन्य राज्य सरकारों और केंद्र सरकार को भी शराबबंदी का कदम उठाना चाहिए। ये विचार बजरंग दल (विहिप) के राष्ट्रीय संयोजक नीरज दौनेरिया ने सोमवार को भारतखंडे संस्कृत विश्वविद्यालय के सभागार में रखे। विश्व हिंदू परिषद की युवा इकाई बजरंग दल के नशा मुक्त युवा, विकसित भारत अभियान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संत चैतन्य जी महाराज थे। बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक नीरज दिनोरिया ने बताया कि पूरे देश में चरणबद्ध तरीके से अभियान चलेगा। शुरुआत जनजागरण से होगी। इसके बाद खेलकूद और पर्यावरण से जुड़ी गतिविधियों से जोड़ते नशामुक्त युवा तैयार होंगे। उन्होंने कहा कि बीते दिनों कई प्रान्तों में नशा मुक्त भारत के रोडमैप पर महामंथन के बाद अब पूरे देश में विहिप की युवा इकाई बजरंग दल का नशा मुक्त विकसित...