गुड़गांव, दिसम्बर 29 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। भिवानी में हुई बैठक में विश्व हिंदू परिषद हरियाणा प्रांत के प्रचार प्रसार विभाग की प्रांतीय टोली कार्य प्रबंधन के तहत नए पदाधिकारियों का पूर्नगठन किया गया। इसमें ज्ञानेश ठाकुर को सह प्रांत प्रचार प्रसार प्रमुख, मुकेश कुश को प्रांत सोशल मीडिया प्रमुख, नवीन जैन को प्रान्त पत्रिका प्रमुख, विजय चुग को प्रांत प्रिंट मीडिया प्रमुख, अनिल नैय्यर को प्रांत मनोरंजन प्रमुख, राकेश कुमार कठवाड़ को विमर्श व विचार प्रभाव प्रमुख तथा शुभम तंवर को सह प्रांत सोशल मीडिया प्रमुख का दायित्व सौंपा गया है। इन नियुक्तियों की घोषणा विश्व हिंदू परिषद की हरियाणा प्रांत बैठक में की गई। जो 27-28 दिसंबर को श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर भिवानी में हुई। इसमें लगभग ढाई सौ अपेक्षित दायित्ववान कार्यकर्ता में प्रांत कार्यकारि...