बरेली, सितम्बर 8 -- फोटो :: 104 :: विश्व हिंदू संगठन के प्रखंड की मासिक बैठक हुई। बरेली। विश्व हिंदू परिषद संगठन का विस्तार करने के लिए सोमवार को शिवाजी प्रखंड, विक्रम नगर प्रखंड, सावरकर नगर प्रखंड और प्रताप नगर प्रखंड की चार बैठकें हुईं। महानगर मंत्री संजय शुक्ला ने बताया कि नए कार्यकर्ताओं को उनकी रुचि एवं भाव को देखते हुए संगठन से स्थाई रूप से जोड़ने के लिए प्रखंडों की मासिक बैठक कर दायित्व दिए जा रहे हैं। बचे चार 8 प्रखंडों की मासिक बैठक 15 सितंबर तक। इस दौरान राजकुमार राजपूत, वीरेंद्र यादव, परम केसवानी, हिमांशु खुलवे, भरत कवलानी, राज कश्यप, सर्वेश यादव, नीरू भारद्वाज, गीता सिंह, डॉ नवल किशोर, हेमंत, प्रवीण रस्तोगी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...