बदायूं, अक्टूबर 10 -- बदायूं l विश्व हिंदू परिषद की विभाग बैठक रस्तोगी धर्मशाला में आयोजित की गई। शुभारंभ भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ।केंद्रीय सहमंत्री दादा महेंद्र भाई वैदिक ने आगामी कार्यो की रूपरेखा तैयार करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। जिससे संगठन की गतिविधियों को और गति मिल सके l उन्होंने सत्संग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जिस प्रकार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में शाखाओ का महत्व है। इसी प्रकार विश्व हिंदू परिषद में सत्संग का महत्व है। राजीव सिंह,तेजपाल तोमर,नीरज रस्तोगी,विनय प्रताप सिंह,राजीव जौहरी,कारण सिंह आदि लोग मौजूद रहे ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...