कोडरमा, मई 15 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। शिव तारा सरस्वती विद्या मंदिर में विश्व हिंदू परिषद की बैठक का आयोजन किया गया। इसमें संगठन के आगामी कार्यक्रमों पर विस्तृत विचार-विमर्श हुआ। बैठक की शुरुआत में भारत सरकार द्वारा हाल ही में किए गए ऑपरेशन सिंदूर की भूरी-भूरी प्रशंसा की गई, जो जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में भारत की साहसी कार्रवाई थी। परिषद ने इस सफल सैन्य अभियान के लिए भारतीय सेना को हार्दिक बधाई दी और उनकी वीरता को नमन किया। बैठक में परिषद के आगामी कार्यक्रमों जैसे जिला कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग और विद्यालयों में ग्रीष्मावकाश के पूर्व रामायण ज्ञान प्रतियोगिता पर विस्तार से चर्चा की गई। जिला मंत्री पंकज दुबे ने बताया कि कोडरमा जिले के विभिन्न प्रखंडों में कक्षा चतुर्थ से अष्टम तक के छात्रों के बीच रामायण ...