आगरा, अक्टूबर 1 -- विश्व हिंदू परिषद बल्केश्वर की ओर से 5 अक्तूबर रविवार को 26वां कन्या-लांगुर चरण पूजन कार्यक्रम गणेशराम नागर स्थित सरस्वती बालिका विद्या मंदिर में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में बुधवार को दिनेश चंद सिंघल की अध्यक्षता में बैठक हुई। कार्यक्रम का सर्वव्यवस्था प्रमुख विनोद शर्मा को बनाया गया। सह सर्व व्यवस्था प्रमुख शत्रुंजय सारस्वत, मुकेश अग्रवाल, विनीत कुमार रहेंगे। कार्यक्रम में प्रसाद वितरण का काम दुर्गा वाहिनी की पिंकी शाक्य के नेतृत्व में छह दर्जन बहनें करेंगी। सफाई व्यवस्था बजरंग दल के राहुल कुमार के नेतृत्व में दो दर्जन कार्यकर्ता संभालेंगे। पूजन व्यवस्था रवि पचौरी, जल व्यवस्था की जिम्मेदारी रमेश चन्द, लाइट और साउंड व्यवस्था भोलाराम शाक्य को दी गई। बैठक में विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सहमंत्री...