रांची, मई 27 -- पिपरवार, संवाददाता। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल पिपरवार मंडल समिति के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को पिपरवार थाना के नए थाना प्रभारी अभय कुमार से औपचारिक मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने भगवा गमछा पहनाकर और प्रभु श्री राम दरबार का फोटो उपहार स्वरूप भेंट कर सम्मानित किया। इस औपचारिक मुलाकात के दौरान क्षेत्र की समस्याओं को उनके समक्ष रखा। पिपरवार थाना प्रभारी से मुलाकात करने वाले प्रतिनिधिमंडल में सांसद प्रतिनिधि सह विश्व हिंदू परिषद के पिपरवार मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण कुमार मंडल, पिपरवार व्यवसायिक संघ अध्यक्ष बचरा सह विश्व हिंदू परिषद सेवा प्रमुख सुनील प्रसाद, जिला विद्यार्थी प्रमुख राजा कुमार, संरक्षक शंकर सिंह चेरो,समरसता प्रमुख मुकेश राणा, संजय प्रसाद, छोटन बंगाली, मनोज कुमार ,पप्पू सोनी रामप्रवेश स...