कोडरमा, जुलाई 14 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल द्वारा आयोजित दो दिवसीय जिला अभ्यास वर्ग का शुभारंभ शनिवार को किया गया। एक्सीलेंट पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन प्रांत संगठन मंत्री देवी सिंह, हजारीबाग विभाग संगठन मंत्री कौलेश्वर टुडू, विभाग मंत्री अनुप यादव तथा जिला मंत्री पंकज दुबे ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विहिप प्रखंड अध्यक्ष महादेव शर्मा ने की, जबकि संचालन प्रखंड मंत्री सतीश पांडेय द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रांत संगठन मंत्री देवी सिंह ने अपने संबोधन में विश्व हिंदू परिषद की स्थापना की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर प्रकाश डालते हुए कहा कि परिषद की स्थापना 1964 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वितीय सरसंघचालक परम पूज्य गुरुजी के नेतृत्व में महाराष्ट्र के सांदीपनि आश्रम में की गई थी। भारत की स्वतं...