भागलपुर, मई 6 -- विश्व हाथ स्वच्छता दिवस पर मध्य विद्यालय जगदीशपुर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें बच्चों को हाथ की अच्छी तरह से साफ-सफाई करने की जानकारी दी गई। इस दौरान सफाई सामग्री के साथ विभिन्न चरणों के बारे में भी जानकारी देते हुए अभ्यास कराया गया। इस दौरान प्रधानाध्यापक आशुतोष चन्द्र मिश्र ने बताया कि प्रत्येक वर्ष पांच मई को हाथ की स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक करने के लिए यह दिवस मनाया जाता है। मौके पर शिक्षक वीवी नाहिदा, नवल किशोर पंजियारा, प्रतिमा मिश्रा, नीरज कुमार मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...