हजारीबाग, मई 4 -- हजारीबाग, हमारे प्रतिनिधि। विश्व हाथ स्वच्छता दिवस पांच मई को मनाया जाता है। जो स्वास्थ्य देखभाल के दौरान हाथों की स्वच्छता पर जोर देता है। इस दिवस का उद्देश्य लोगों को स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक बढ़ाना और संक्रामक रोगों को रोकने में मदद करना है। लेकिन अधिकतर लोग हाथ धोने की आदत को भूलते जा रहे हैं। इसके कारण आए दिन लोग बीमार हो रहे हैं। संक्रामक बीमारी की चपेट में आ रहे हैं। ईलाज और दवा दारू में पैसा खर्च कर रहे हैं। लेकिन खाने से पहले हाथ नहीं धो रहे है। सिविल सर्जन डॉ एसपी सिंह कहते हैं कि जिले में घरों से लेकर होटल रेस्टोरेंट और शादी विवाह पार्टी में आमतौर पर हाथ से लोग खाना खाते हैं। गौर करेंगे इसमें कई लोग ना तो हाथ धोते हैं और न चम्मच का उपयोग करते हैं। वहीं सरकारी निर्देश के बावजूद स्कूलों और आंगनबाड़ी ...