लखीमपुरखीरी, अगस्त 13 -- विश्व हाथी दिवस पर दुधवा टाइगर रिजर्व के हाथियों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के साथ ही उनकी दावत का आयोजन किया गया। जिसमें हाथियों ने जमकर दावत उड़ाई और अपने पसंदीदा भोजनों का आनंद लिया। पार्क अधिकारियों ने बताया कि 14 अगस्त से अधिकारियों व कर्मचारियों की स्वास्थ्य का परीक्षण करने के लिए कैंप का भी आयोजन किया जाएगा। दुधवा टाइगर रिजर्व के डीडी जगदीश आर ने बताया कि मंगलवार को विश्व हाथी दिवस पर दक्षिण सोनारीपुर रेंज के हाथीखाने में हाथियों के स्वास्थ्य परीक्षण का आयोजन किया गया। पार्क के चिकित्सक डा. मोहम्मद तलहा ने हाथियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और उसके बाद महावतों को जानकारियां दीं। यहां डीडी जगदीश आर, वार्डेन महावीर सिंह, रेंजर सुरेंद्र कुमार के साथ ही अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने हाथियों की दावत में उनको व्य...