पाकुड़, मई 6 -- पाकुड़िया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सभागार में मंगलवार को प्रशिक्षक सुशांत दूबे, मौसमी खातुन एवं विश्व स्वास्थ्य संगठन सदस्य राजशेखर ने सीवायटीबी जांच के बारे में उपस्थित सभी सीएचओ, एएनएम, एमपीडब्ल्यू, लैब टेक्नीशियन सहित चिकित्सकों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में टीबी रोग के बारे में सभी को विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि अगर आपके आसपास किसी को टीबी है और कोई उसके संपर्क में रहता है तो उस व्यक्ति का सीवायटीबी भायल से पॉइंट 1 एमएल सिरिंज के द्वारा जांच हेतु हाथ में सुई दी जाती है। जिसे 72 घंटे तक छोड़ दिया जाता है। उसके बाद उसकी जांच की जाती है तब जाकर सही परिणाम आता है। वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रशिक्षक राजशेखर ने वेक्सिनेशन के बारे में सभी को विस्तार पूर्वक बताया। वेक्सिनेशन कैसे करना है, कहां ...