मुंगेर, अप्रैल 8 -- मुंगेर, एक संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं आईटीसी मिशन सुनहरा कल मेटरनल चाइल्ड हेल्थ निर्देश (एनजीओ) के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर एक नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन एनएसएस कार्यालय में किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कर्मचारियों और पदाधिकारियों के स्वास्थ्य की व्यापक जांच की गई। कार्यक्रम के समन्वयक मुनींद्र कुमार सिंह ने बताया कि, हर वर्ष 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है। इस वर्ष यह आयोजन 'स्वस्थ शरीर, सशक्त समाज' पर केंद्रित रहा। शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण की विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं, जिनमें हीमोग्लोबिन और वजन जांच प्रमुख थीं। स्वास्थ्य जांच शिविर में नि...