बिहारशरीफ, अप्रैल 7 -- विश्व स्वास्थ्य दिवस : आईएमए में शिविर में 112 लोगों का हुआ मुफ्त इलाज दक्ष चिकित्सकों ने लोगों को पढ़ाया स्वस्थ रहने का पाठ 40 के बाद हर छह माह पर एक बार मधुमेह व रक्तचाप कराने का दिया संदेश फोटो : आईएमए कैंप : आईएमए भवन में सोमवार को विश्व स्वास्थ्य दिवस पर रोगियों की जांच करते चिकित्सक डॉ. अशोक कुमार व अन्य। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। विश्व स्वास्थ्य दिवस पर बिहारशरीफ आईएमए सभागार में सोमवार को मुफ्त जांच शिविर लगा। इसमें शहर के दक्ष चिकित्सकों ने 112 रोगियों की जांच कर उन्हें दवाएं दी। हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. चंदेश्वर प्रसाद ने बताया कि इसका मकसद लोगों को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है। इसमें लोगों को स्वस्थ रहने का पाठ पढ़ाया गया। उन्होंने कहा कि 40 साल के बाद लोगों को हर छह माह पर कम से कम एक बार अपने रक्त...