टिहरी, अगस्त 10 -- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से जिला मुख्यालय के विकास भवन स्थित 3-के आउटलेट में विश्व के स्वदेशी लोगों के अंतरराष्ट्रीय दिवस के अवसर पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान 'वोकल फॉर लोकल अभियान के अंतर्गत स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र रही। शनिवार को प्राधिकरण के सचिव आलोक राम त्रिपाठी ने बताया कि यह दिवस पूरे विश्व में मूल निवासियों और जनजातियों द्वारा दिए गए योगदान को मान्यता देने तथा उनकी संस्कृति और सभ्यता के संरक्षण का संकल्प लेने का अवसर है। उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर रोजगार को बढ़ावा देने और आर्थिक स्वावलंबन के लिए 'वोकल फॉर लोकल अभियान बेहद जरूरी है। हमें स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता देकर न केवल उनका उपयोग करना चाहिए, बल्कि उनका प्रचार-प्रसार भी करना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्...