हरिद्वार, जुलाई 11 -- हरिद्वार, संवाददाता। अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा के दो दिवसीय सावन पर्व की बैठक में हरियाणवी संस्कृति की परंपराओं, कहावतों और जीवनशैली को 195 देशों में प्रचारित करने का निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रदेशाध्यक्ष अशोक बुवानीवाला ने की। कहा गया कि संगठन अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर हरियाणवी बोली, गीत, त्योहार, जनश्रुतियां और रहन-सहन को पेश कर भारतीय संस्कृति का वैश्विक सम्मान बढ़ाने का कार्य करेगा। सदस्यता अभियान के तहत हर जिले, ब्लॉक और गांव में संगठन का विस्तार किया जाएगा। 30 दिन के भीतर सभी जिलों और विधानसभाओं की कार्यकारिणी गठित करने के निर्देश भी दिए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...