रामपुर, मार्च 2 -- ड्राइविंग टेस्ट के लिए शहजादनगर में पिछले दिनों तैयार हुए सेंसर युक्त स्वचलित ड्राइविंग ट्रैक को अब शासन से शुरू करने की मंजूरी मिल गई है। शासन ने पांच साल के लिए इसे मंजूरी दी है। अब इस ट्रैक पर ड्राइविंग प्रशिक्षण और टेस्ट शुरू हो सकेंगे। संभागीय परिवहन विभाग कार्यालय परिसर में लाइसेंस बनवाने वाले चालकों का अभी मैनुअल ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक पर टेस्ट होता था। वहीं, कई अप्रशिक्षित लोगों के भी लाइसेंस बन जाते थे। ये कई बार दुर्घटना का कारण बनते हैं। इस खामी को दूर करने के लिए कुछ माह पहले परिवहन मुख्यालय ने जिले में स्वचालित ड्राइविंग टेस्टिंग सेंटर बनवाने का निर्देश दिया था। जिसके बाद एक कंपनी के द्वारा इसका निर्माण शहजादनगर में किया गया। शहजादनगर में ड्राइविंग टेस्टिंग सेंटर बनकर तैयार हो गया था। लेकिन,शासन को शुरू क...