गया, नवम्बर 21 -- पूर्व मध्य रेलवे के डीडीयू रेल मंडल अंतर्गत गया जंक्शन को विश्व स्तरीय स्टेशन का स्वरूप देने में दिन-रात कार्य जारी है। निर्माण कार्य को निर्धारित समय सीमा के तहत पूरा कर लिया जाएगा। निर्माण कार्य में रेल प्रशासन की पूर्ण सहयोग प्राप्त हो रहा है। शुक्रवार की शाम गया जंक्शन के विश्व स्तरीय स्टेशन का स्वरूप देने के उद्देश्य को लेकर कराई जा रहे निर्माण के तहत मुख्य निकास भवन के ऊपरी ताले पर लोहे का बड़े-बड़े लगाए जा रहे एंगल का मॉनिटरिंग कर रहे केसीपीएल कंट्रक्शन कम्पनी के जीएम बीके सिंह ने यह बातें कहीं। इस अवसर पर रेल कंस्ट्रक्शन विभाग के अभियंता सुधीर शर्मा ,प्रोजेक्ट मैनेजर संजय कुमार सिन्हा, कंट्रक्शन कंपनी के टीम लीडर अखिलेशानंद शास्त्री आदि मौजूद थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल गया जंक्शन क...