बरेली, दिसम्बर 8 -- आईवीआरआई में रविवार से 136वें स्थापना दिवस और वार्षिक खेल-कूद समारोह की शुरुआत हुई। संस्थान के निदेशक डॉ. त्रिवेणी दत्त ने कहा कि साल 2026 को अंतरराष्ट्रीय सहयोग वर्ष के रूप में मनाया जाएगा। संस्थान का लक्ष्य विश्व-स्तरीय विश्वविद्यालय रैंकिंग के मानकों को प्राप्त करना, वैश्विक दृश्यता बढ़ाना, शोध की गुणवत्ता में और अधिक सुधार करना और उद्योगों के साथ मजबूत साझेदारी स्थापित करना है। इसके लिए व्यापक सहयोगी तंत्र विकसित किया जाएगा। खेलकूद प्रतियोगिताओं में पहले दिन दौड़, शॉटपुट थ्रो, जेवलिन थ्रो में छात्रों व शोधार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया। समारोह के पहले दिन खेलकूद प्रतियोगिता के उद्घाटन के अवसर पर डॉ. त्रिवेणी दत्त ने संस्थान की उपलब्धियों, भविष्य की रणनीतियों और राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ते प्रभाव पर प्रक...