रांची, अगस्त 7 -- रांची, संवाददाता। रानी चिल्ड्रेन अस्पताल ने विश्व स्तनपान सप्ताह के अवसर पर अमृतदान नामक अभियान की शुरुआत की। इस अभियान का उद्देश्य मानव दूध दान के महत्व को लेकर जागरुकता बढ़ाना है। जनवरी 2024 में स्थापित रानी चिल्ड्रेन अस्पताल के ह्यूमन मिल्क बैंक ने अब तक एनआईसीयू में भर्ती 170 से अधिक गंभीर रूप से बीमार शिशुओं की सहायता की है, जिसमें 70 से अधिक माताओं ने दूध दान किया है। बैंक की भंडारण क्षमता को 16 लीटर तक बढ़ाया गया है और इसमें अत्याधुनिक तकनीक जैसे पाश्चराइजर और मिल्क एनालाइजर को जोड़ा गया है। कार्यक्रम के दौरान डॉ राजेश कुमार ने कहा कि अस्पताल का लक्ष्य जीवन रक्षक नवजात सेवाओं को मजबूत बनाना है। डॉ गरिमा दीप्ति ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि कोई बीमार नवजात मां के दूध से वंचित न हो। इस अवसर पर डॉ संध्या अग्रवाल, डॉ स...