औरंगाबाद, अगस्त 8 -- रफीगंज, संवाद सूत्र। रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विश्व स्तनपान सप्ताह के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान प्रभारी चिकित्सक डॉ. अरविंद कुमार सिंह, बीसीएम सनी कुमार और स्वास्थ्य प्रबंधक ललन प्रसाद ने स्वस्थ बच्चों को पौष्टिक आहार वितरित किया। कार्यक्रम में माताओं को स्तनपान के महत्व और इसके लाभों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। डॉ. अरविंद ने बताया कि स्तनपान शिशुओं के लिए सबसे पौष्टिक और सुरक्षित आहार है। इस अवसर पर बीएमसी सुभाष कुमार, अकाउंटेंट राजेश कुमार, एएनएम आशा सिंह, जीएनएम प्रियंका कुमारी, प्रीति कुमारी, वैजयंती माला, सुमन कुमारी सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...