पूर्णिया, अगस्त 3 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। विश्व स्तनपान सप्ताह के अवसर पर सामुदायिक चिकित्सा विभाग द्वारा द्वितीय वर्ष के एमबीबीएस विद्यार्थियों के लिए सपोर्ट ब्रेस्ट फिडिंग एडुकेट एंड ईएमपॉवर थीम पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजन में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और स्तनपान के महत्व को रचनात्मक व वैज्ञानिक ढंग से प्रस्तुत किया। इस आयोजन का उद्देश्य जनसमुदाय में स्तनपान को लेकर जागरूकता बढ़ाना तथा भावी चिकित्सकों में स्वास्थ्य संचार की क्षमता विकसित करना रहा। सामुदायिक चिकित्सा एवं कार्यक्रम के मार्गदर्शक डॉ. अभय कुमार ने कहा कि स्तनपान न केवल शिशु के सम्पूर्ण पोषण का प्रथम स्रोत है, बल्कि यह बच्चे की रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी मजबूत करता है। यह मां और बच्चे दोनों के लिए स्वास्थ्य लाभकारी है। कार्यक्रम सम...