मोतिहारी, अगस्त 8 -- मोतिहारी। एसएनएस इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग साइंस में विश्व स्तनपान सप्ताह पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। व्याख्यान, रैली, स्वास्थ्य वार्ता व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्तनपान के महत्व को रेखांकित किया गया। अध्यक्षता संस्थान के चेयरमैन आलोक शर्मा ने की, जबकि नेतृत्व प्राचार्या जी. थिवयानी ने किया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं, स्थानीय महिलाओं और स्वास्थ्यकर्मियों की सक्रिय भागीदारी रही। आयोजन का उद्देश्य माताओं को सशक्त बनाना और स्तनपान के प्रति समाज में जागरूकता फैलाना था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...