गाज़ियाबाद, अगस्त 7 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। साहिबाबाद स्थित बाल मित्र केंद्र पर गुरुवार को विश्व स्तनपान सप्ताह के अवसर पर चुप्पी तोड़ हल्ला बोल अभियान के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बाल संरक्षण, यौन शोषण और हिंसा के विरुद्ध जागरूकता फैलाना रहा। साथ ही, गर्भवती महिलाओं और माताओं को स्तनपान के लाभों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम का आयोजन समाधान अभियान और इंडिया पेस्टिसाइड्स लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में हुआ। कार्यक्रम का संचालन अर्चना अग्निहोत्री ने किया। इस अवसर पर नेशनल पब्लिक स्कूल की छात्राएं और शिक्षक समेत कई गर्भवती महिलाएं उपस्थित रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...