पलामू, अगस्त 2 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू में विश्व स्तनपान सप्ताह शुक्रवार को जागरूकता रैली और उपस्थिति लोगों को शपथ दिलाकर शुभारंभ किया गया। जिले में एक से सात अगस्त तक आंगनबाड़ी केंद्रों में स्तनपान के गतिविधियों पर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जागरूकता रैली उपायुक्त आवास से शुरू हुई, जो समाहरणालय परिसर में समाप्त हुई। उपायुक्त ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को रवाना किया। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी नीता चौहान एवं जिले के महिला पर्यवेक्षिकाओं आंगनबाड़ी सेविकाओं आदि रैली में विशेष रूप से शामिल हुए। उपायुक्त ने जागरूकता रैली को रवाना करने के दौरान कहा कि विश्व स्तनपान सप्ताह, हर साल अगस्त के पहले सप्ताह में दुनिया भर में मनाया जाता है। विश्व स्तनपान सप्ताह-2025 का विषय, स्तनपान में निवेश करें, भविष्य में निवेश करें, है। ...