लखीसराय, अगस्त 6 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। एक अगस्त से जिले में चल रहे विश्व स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत स्वास्थ्य-कर्मियों को जागरूक करने के उदेश्य से मंगलवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जो ऑनलाइन के द्वारा आयोजित किया गया। स्वास्थ्य कर्मियों को स्तनपान सप्ताह के कार्यक्रम के बारे में बताया। ताकि समुदाय को प्रमुखता के साथ स्तनपान के बारे में जागरूक किया जा सके। प्रभारी सीएस डॉ उमेश सिंह ने बताया कि विश्व स्तनपान सप्ताह हर साल एक से सात अगस्त तक पूरी दुनिया में मनाया जाता है। जिसका थीम है स्तनपान में निवेश, भविष्य में निवेश। अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एके भारती ने बताया कि शिशु-मृत्यु के दर में कमी लाना। नवजात शिशु को अगर लगातार जन्म के समय से छह माह तक स्तनपान मिलता रहेगा तो उसका शारीरिक व मानसिक विकास के साथ कु...