मुजफ्फरपुर, अगस्त 5 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। विश्व स्तनपान सप्ताह के उपलक्ष्य में मंगलवार को एमडीडीएम कॉलेज में एनएसएस इकाई ने पोस्टर प्रस्तुति प्रतियोगिता करवाई। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शगुफ्ता नाज के मार्गदर्शन में हुए इस जागरूकता कार्यक्रम में डॉ. अनुराधा एवं डॉ. आशा ने स्वयंसेवकों को नियमित रूप से सक्रिय रहने के लिए प्रेरित किया। प्रतियोगिता में दर्जनों छात्रों ने भाग लेकर अपनी रचनात्मकता एवं सामाजिक जागरूकता को अभिव्यक्त किया। छात्रों ने अपने पोस्टरों के माध्यम से स्तनपान के लाभ को प्रदर्शित किया। पोस्टर से बताने का प्रयास किया गया कि स्तनपान से शिशुओं की न केवल रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती है, बल्कि मां और शिशु के बीच भावनात्मक संबंध मजबूत होता है। माताओं को स्तन कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का खतरा कम हो जाता है। प्रतियोगि...