सासाराम, मई 24 -- सासाराम, एक संवाददाता। विश्व सिजोफ्रेनिया दिवस पर शनिवार को सदर अस्पताल स्थित मानसिक रोग विभाग में जागरूकता कार्यक्रम किया गया। जिसमें सिजोफ्रेनिया मरीजों व उनके परिजनों को जागरूक किया गया। सीनियर क्लीनिकल साइकोलोजिस्ट डॉ. विप्लव कुमार सिंह ने बताया कि सिजोफ्रेनिया से प्रभावित व्यक्तियों को मानसिक पेशेवरों की मदद लेने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। कहा यह रोग भी उपचार होने पर नियंत्रित हो जाता है। बस हिम्मत, हौसला व धैर्य बनाकर इलाज कराने की जरूरत है। कहा जादू-टोना के मकड़जाल से बचना चाहिए और कबूल करना चाहिए की यह भी एक रोग है, जो थोड़ी जटिलता लिए रहती है। बताया कि विश्व सिजोफ्रेनिया दिवस की शुरुआत 1983 में हुई थी। 24 मई को हर साल जनता को शिक्षित करने, गलतफहमियों को दूर करने और सिजोफ्रेनिया से पीड़ित को बेहतर समझ और समर्...