समस्तीपुर, अप्रैल 25 -- सरायरंजन। प्रखंड क्षेत्र के केदार संत रामाश्रय महावद्यिालय में हिंदी विभाग के कर्मियों ने राष्ट्रकवि दिनकर का पुण्यतिथि मनाया। इसे संबोधित करते हुए प्रचार्य ने कहा कि दिनकर जी को देशभक्ति की महान कविताओं के लिए उन्हें राष्ट्रकवि की उपाधि दी गई। वे राष्ट्रीयता एवं राष्ट्रवाद के प्रबल समर्थक थे। दिनकर जी की रश्मिरथी में भगवान के विराट रूप का जैसा सुंदर वर्णन है, वह वश्वि साहत्यि की धरोहर है। उर्वशी प्रबंध काव्य के द्वारा दिनकरजी ने स्वर्ग पर धरती की विजय स्थापना कराई है। फलस्वरूप उर्वशी महाकाव्य पर उन्हें ज्ञान पीठ पुरस्कार प्राप्त हुआ। वास्तव में राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर क्रांतिदर्शी कवि थे। इसके पूर्व दिनकर के तैलचत्रि पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी गई। मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ. वि...