साहिबगंज, जून 1 -- साहिबगंज। विश्व साइकिल दिवस पर जिला खेल कार्यालय की ओर से रविवार की सुबह यहां फिट इंडिया संडे ऑन साइक्लिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का आयोजन भारत सरकार खेल विभाग युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय (नई दिल्ली) एवं झारखंड के खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय (रांची) के निदेश पर हुआ। इसमें जिला मुख्यालय के सिदो कान्हू स्टेडियम में संचालित खेलो इंडिया बालक, बालिका कुश्ती प्रशिक्षण केंद्र व आवासीय बालक एवं डे बोर्डिंग बालिका एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र के प्रशिक्षु खिलाड़ियों समेत शहर के युवा एवं युवतियों ने सुबह 6:00 बजे सिदो कान्हू स्टेडियम से समाहरणालय तक साइकिल चलाकर फिट रहने का संदेश दिया। अभियान से आमजनों को मोटापा कम करने, तनाव मुक्त व बेहतर हृदय स्वास्थ्य लाभ, प्रदूषण कम करने , पर्यावरण संरक्षण में मददगार साबि...