पूर्णिया, जून 5 -- पूर्णिया,हिन्दुस्तान संवाददाता। विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर पूर्णिया में मतदाता जागरूकता की दिशा में एक नई पहल की गई। जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा आयोजित तीन दिवसीय विशेष कार्यक्रम की शुरुआत आज साइकिल रैली के माध्यम से की गई। इस रैली को स्वीप की नोडल पदाधिकारी सह जिला खेल पदाधिकारी डेजी रानी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर डेजी रानी ने कहा कि साइकिल न केवल एक स्वच्छ और पर्यावरण हितैषी साधन है, बल्कि इसे माध्यम बनाकर हम लोकतंत्र की मजबूती के लिए आम जन को जोड़ने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने सभी लोगों से आगामी चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की। इस मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी संजुला कुमारी, जनसंपर्क पदाधिकारी, विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं साइकिल क्लबों के दर्जनों वालंटियर्स उपस्थित रहे। रैली का उद्द...