मुंगेर, जून 4 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। मंगलवार को विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर मुंगेर जिला साइकिल संघ की ओर से भव्य साइकिल रैली का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम बिहार साइकिल संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. कौशल किशोर सिंह के निर्देशानुसार संपन्न हुआ। रैली की शुरुआत नगर के एससीएस डीएवी पब्लिक स्कूल से हुई और यह नगर के थाना चौक तक भ्रमण करते हुए लोगों को साइकिल चलाने के लाभ के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य लाभ और ईंधन बचत जैसे महत्वपूर्ण संदेशों को प्रमुखता से उजागर किया। आयोजन को सफल बनाने में जिला साइकिल संघ के सदस्यों ने सक्रिय भूमिका निभाई। इस अवसर पर निर्मल कुमार परमार समेत कई गणमान्य व्यक्ति, साइकिल प्रेमी एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...