बिहारशरीफ, जून 3 -- विश्व साइकिल दिवस पर निकाली गई जागरूकता रैली नशामुक्त बिहार, पर्यावरण संरक्षण और स्वास्थ्य लाभ का दिया संदेश छात्र-छात्राएं, शिक्षक और प्रशासनिक अधिकारी हुए शामिल 'ईंधन बचाएं - पर्यावरण बचाएं' के लगे नारे फोटो: साइकिल: गिरियक में मंगलवार को साइकिल रैली में शामिल लोग। पावापुरी, निज संवाददाता। विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर मंगलवार को गिरियक प्रखंड में वृहद जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। नालंदा जिला साइकिल संगठन के बैनर तले निकाली गई इसका मुख्य उद्देश्य नशामुक्त बिहार, पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य लाभ और ईंधन बचत के प्रति लोगों को जागरूक करना था। साइकिल रैली आदमपुर से शुरू होकर गिरियक तक करीब 3 किलोमीटर का सफर तय कर संपन्न हुई। प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक 'स्वस्थ जीवन के लिए साइकिल चलाएं और 'ईंधन बचाएं - पर्यावरण बचाएं ज...