धनबाद, जून 3 -- धनबाद। विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर धनबाद जिला साइक्लिंग संघ के कार्यकारी सचिव धनंजय प्रसाद महतो की अगुवाई में बिनोद बिहारी महतो स्टेडियम, बागदाहा से खरनी लक्ष्मण महतो चौक तक लगभग चार किलोमीटर तक साइकिल चलाकर जागरुकता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम में दर्जनों साइक्लिस्टों ने भाग लिया। इस साइकिल रैली जागरुकता अभियान को बिरसा मुंडा शिशु निकेतन, सालदाहा के सहायक निदेशक अघनु रवानी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जिला कार्यकारी सचिव ने कहा कि इस भाग दौड़ के जीवन में प्रतिदिन कम से कम एक घंटा साइकिल चलाना चाहिए, जिससे हम स्वस्थ जीवन का आनन्द ले सकें। इस अवसर पर जिला संघ अध्यक्ष विनय पांडेय, उपाध्यक्ष ब्रह्मदेव यादव, दिनेश यादव, कौशल सिंह, महावीर प्रसाद महतो, राहुल आनंद ने खिलाड़ियों को विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर बधाई द...