गुमला, जून 4 -- गुमला, संवाददाता । विश्व साइकिल दिवस पर मंगलवार को डीएवी स्कूल गुमला के एनसीसी कैडेट्स ने जागरूकता साइकिल रैली निकाली। यह रैली लक्ष्मण नगर से शुरू होकर करौंदी होते हुए सिलम बाईपास तक गई और पुनः लक्ष्मण नगर बगीचा में संपन्न हुई। रैली में 11 एनसीसी कैडेट्स ने भाग लिया और कुल 110 किमी की समेकित यात्रा की। 46वीं झारखंड बटालियन के कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल पीबी शर्मा ने इस आयोजन के लिए विद्यालय को बधाई दी।प्रधानाचार्य डॉ. रमाकांत साहू ने कहा कि साइकिल चलाना न सिर्फ एक बेहतरीन व्यायाम है, बल्कि यह मानसिक स्वास्थ्य, मांसपेशियों और हृदय स्वास्थ्य को भी बेहतर बनाता है। सहायक एनसीसी अधिकारी सेकेंड ऑफिसर अभिजीत झा ने कहा कि रैली का उद्देश्य फिटनेस और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना था।इस रैली में कैडेट ताशा झा, लक्ष्मी ...