पाकुड़, मई 22 -- लिट्टीपाड़ा, एसं। ग्राम स्वशासन अभियान के तहत गुरुवार को प्रखंड के कमलघाटी पंचायत अंतर्गत बिंझा गांव में विश्व सांस्कृतिक विविधता संवाद और विकास दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण समुदाय में सांस्कृतिक विविधता के महत्व को उजागर करना और विभिन्न सांस्कृतिक पृष्ठभूमियों के बीच संवाद को बढ़ावा देना था। कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक संगीत और नृत्य की रंगारंग प्रस्तुतियों कर हुई। स्थानीय कलाकारों ने पारंपरिक ढोल, तामाक के धुनों पर थिरकते हुए अपनी सांस्कृतिक पहचान का जीवंत प्रदर्शन किया। इन प्रस्तुतियों ने जहां दर्शकों का मन मोहा, वहीं उन्हें अपनी जड़ों से जुड़ने की प्रेरणा भी दी। इस अवसर पर ग्राम स्वशासन अभियान के प्रमुख प्रतिनिधि अरुण राय, कार्तिक दत्ता, नीलम बेसरा और संजय शर्मा उपस्थित रहे। सा...