आगरा, जुलाई 16 -- भारी बारिश के कारण प्राकृतिक आवासों में पानी भर जाने से, सांपों को अपने बिलों से बाहर निकलकर घरों, स्कूलों, गोदामों और यहाँ तक कि सार्वजनिक पार्कों जैसे मानव-प्रधान स्थानों में शरण लेने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है, जिससे निवासियों में दहशत फैल रही है। सांपों के बाहर निकल आने से सर्प दंश की घटनाएं बढ़ जाती है। अधिकांश घटनाएं ग्रामीण क्षेत्र में हो रही हैं। बीते 10 दिनों में सर्प दंश की दर्जन भर से अधिक घटनाएं हुई है। मंगलवार को तीन वर्षीय बालिका की सर्पदंश से मौत हुई है। जबकि अन्य लोग उपचार के बाद स्वस्थ्य हुए हैं। मंगलवार को सर्प दंश की तीन घटनाएं हुई। ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशासन को सर्पदंश की घटनाओं को रोकने के लिए जागरूक करनी चाहिए। केस वन : मंगलवार को थाना अमांपुर के गांव नगला मणी निवासी महावीर सिंह (72) अपने परिजन...