आगरा, जून 6 -- वाइब्रेंट डांस कोरियोग्राफी संस्था की ओर से आयोजित आगरा ग्रैंड डांस शोकेस 2025 के पोस्टर का शुक्रवार को कमला नगर स्थित संस्था परिसर में विमोचन किया गया। संस्थापक आर्या गर्ग और सह-संस्थापक रीया अग्रवाल ने बताया कि यह भव्य शोकेस 8 जून को शाम 5 बजे से रात 8 बजे तक सूरसदन में आयोजित किया जाएगा। इसमें देशभर के विभिन्न राज्यों से लगभग 100 प्रतिभागी भाग लेंगे। कार्यक्रम में कुल 25 प्रस्तुतियों के माध्यम से कथक, कंटेंपरेरी, हिप-हॉप, बेले, हाउस डांस और ब्लॉकिंग जैसी विश्व की प्रमुख नृत्य शैलियों को मंच पर प्रस्तुत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शोकेस का उद्देश्य विविध नृत्य शैलियों को एक मंच पर लाकर सांस्कृतिक एकता और रचनात्मकता को बढ़ावा देना है। रंजन मेहरा, आकांक्षा शर्मा, चांदनी माथुर, रोहन राही, अंशुल पवार, अतुल पारस, कुमुद कुमार...