बिजनौर, मई 19 -- विश्व संवाद केन्द्र बिजनौर के तत्वाधान में नारद जयंती का कार्यक्रम बिजनौर नगर स्थित किरन उत्सव मंडप में मनाया गया। शुभारंभ देव ऋषि नारद और भारत माता के चित्रों के सम्मुख दीप प्रज्वलित व पुष्प अर्पण करके किया। कार्यक्रम के अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार अशोक मधुप तथा मुख्य वक्ता दिव्य सोती सदस्य प्रचार टोली मेरठ प्रान्त तथा मुख्य अतिथि पत्रकार नरेन्द्र मारवाड़ी रहे। मुख्य वक्ता दिव्य सोती ने हिंदी पत्रकारिता दिवस पर प्रकाश डाला, उन्होंने बताया कि विश्व संवाद केंद्र पत्रकारिता दिवस को नारद जयंती के रूप में मनाता है ,नारद मुनि ब्रह्मांड के पहले पत्रकार थे। उन्होंने कहा कि प्रिंट मीडिया को आज भी विश्वसनीय माना जाता है। उन्होंने पत्रकारों का आह्वान किया कि वह अपनी लेखनी को देशहित ओर समाजहित मे प्रयोग करे। संचालन हेमेंद्र जिला प्रचार प्...