गंगापार, सितम्बर 19 -- विश्व संरक्षण निगरानी दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार को स्टैंडर्ड इंटर कॉलेज परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर 137 कम्पोजिट इकोलॉजिकल टास्क फोर्स गोरखा राइफल्स बटालियन प्रादेशिक सेना के जवानों ने नेतृत्व किया। कार्यक्रम का संचालन सूबेदार बलराम ने किया। कार्यक्रम में स्कूल के प्रिंसिपल राकेश यादव, प्रबंधक अय्याज अहमद तथा अध्यापकगण स्मृति चौहान, कर्मवीर यादव, वन विभाग से चंद्र जीत यादव, राहुल मौर्य और जय सिंह मौर्य सहित अन्य शिक्षक व छात्र उपस्थित रहे। सभी ने विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। अतिथियों ने कहा कि पेड़-पौधे धरती की जीवनरेखा हैं और हर व्यक्ति को पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए पौधरोपण में भागीदारी निभानी चाहिए। इस अवसर पर छात्रों को भी हर वर्ष कम से कम ...