लखीसराय, मई 18 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। विश्व संग्रहालय दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से एक विशेष पहल की गई है। डीएम मिथिलेश मिश्र के निर्देशानुसार बालगुदर के पास संग्रहालय प्रातः 10 बजे से संध्या 6 बजे तक सभी दर्शकों के लिए निःशुल्क खुला रहेगा। इस अवसर पर आम जनता, शोधार्थियों, विद्यार्थियों और इतिहास प्रेमियों को संग्रहालय की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को देखने और समझने का सुनहरा अवसर मिलेगा। विश्व संग्रहालय दिवस हर साल 18 मई को मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य समाज में संग्रहालयों की भूमिका और ऐतिहासिक धरोहर के संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। संग्रहालय जिले की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और पुरातात्विक धरोहर को संजोए हुए है। यह बिहार का दूसरा सबसे बड़ा संग्रहालय है तथा एक विशिष्ट स्थान रखता है। यहाँ प्रदर्शित प्रमुख वस्तुओं में सिक्कों का स...