मुंगेर, जुलाई 3 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि आगामी 11 जुलाई से शुरू होने वाले विश्व श्रावणी मेला को लेकर जहां सिविल पुलिस-प्रशासन ने पूरी तैयारी में जुटा है, वहीं रेल पुलिस-प्रशासन भी पीछे नहीं है। खासकर, किऊल से लेकर भागलपुर के बीच जमालपुर, सुल्तानंज स्टेशनों पर विशेष सुरक्षात्मक कदम उठाए जा रहे हैं। बुधवार को रेल जिला जमालपुर के एसआरपी रमण कुमार चौधरी ने विश्व श्रावणी मेला के पूर्व जमालपुर और सुल्तानंगज स्टेशनों का निरीक्षण किया, तथा सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने और गश्ती तेज करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सैकड़ों की संख्या में पुलिस जवानों व पदाधिकारियों की तैनाती सुल्तानगंज स्टेशन पर की जाएगी। महिला हेल्प लाइन खोले जाएंगे। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए रेल पुलिस हाई अलर्ट है। हर एक कांवरियों की भी विशेष सुरक्षा ...