मुंगेर, जुलाई 16 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि विश्व श्रावणी मेला में कांवरियों व यात्रियों की अत्याधिक भीड़ स्टेशनों की टिकट काउंटर पर उमड़ रही है। इससे बचने के लिए पूर्व रेलवे मालदा प्रशासन ने मालदा मंडल के अधीन करीब 15 स्टेशनों पर डिजिटल टिकटिंग की सुविधा बहाल की है। ताकि यात्रियों को क्यूआर कोड आधारित यूटीएस ऐप के माध्यत से टिकट आसानी से प्राप्त हो सके। यह बातें पूर्व रेलवे मालदा मंडल के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने दी है। उन्होंने कहा कि यूटीएस (अनारक्षित टिकट प्रणाली) मोबाइल ऐप के माध्यम से डिजिटल भुगतान के उपयोग को सक्रिय रूप से प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसके लिए जमालपुर, सुल्तानगंज, भागलपुर, मालदा सहित अन्य स्टेशेनों पर विशेष शिविर लगाकार यात्रियों को इसकी जानकारी दी जा रही है। वहीं मालदा टाउन रेलवे स्टेशन पर एक विशेष जागरूकता अभियान भ...