मुंगेर, जून 11 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि एक ओर जून की गर्मी छुट्टी में हिल स्टेशनों पर जाने और लौटने का सिलसिला ट्रेनों में जारी है। वहीं 11 जुलाई से विश्व श्रावणी मेला शुरू होने वाला है। इसलिए रेल जिला जमालपुर में विशेष सुरक्षात्मक कदम उठाए जाए। यह बातें रेल जिला जमालपुर के एसपी रमण कुमार चौधरी ने मंगलवार को एसआरपी कार्यालय परिसर में विभिन्न थानाध्यक्षों व पदाधिकारियों के साथ आयोजित हुई मासिक अपराध नियंत्रण की समीक्षात्मक बैठक में कही। उन्होंने कहा कि भागलपुर, जमालपुर, किऊल, झाझा थाने सहित नवादा, शेखपुरा, जमुई और बड़हिया स्टेशनों से गुजरने वाली प्रत्येक ट्रेनों में गश्ती तेज करें। ताकि नक्सलियों, बदमाशों, शराब माफियाओं और नशाखुरानी गिरोह पर नकेल कसी जा सके। ऐसा देखा गया है कि पर्व-त्योहारों में नशाखुरानी गिरोह और बदमाश सक्रिय हो जाते हैं।...