हापुड़, मई 2 -- सत्यनिष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करने की शपथ लेते हुए कामगारों ने सरकारी स्तर से चलाई जा रहीं कल्याणकारी योजनाओं में और भी इजाफा कराए जाने की मांग उठाई। विश्व श्रमिक दिवस के उपलक्ष्य में गुरुवार को गढ़ चौपला के रोडवेज डिपो में जन जागरूकता कार्यक्रम हुआ। जिसमें अधिकारी और कर्मचारियों ने कामगारों को उनके कर्तव्य, जिम्मेदारी और अधिकारों के विषय में विस्तार से जानकारी देकर जागरूक किया। कामगारों को सच्ची निष्ठा और पूरी लगन के साथ कार्य करने के विषय में सामूहिक शपथ भी दिलाई गई। छोटे लाल, सीनियर फोरमैन सतीश्वर सिंह ने कामगारों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे समर्पण के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करते रहें। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक हेमंत मिश्रा ने कहा कि जन जागरूकता कार्यक्रम का असल उद्देश्य कामगारों में कार्य के प्रति जिम्...