नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता विश्व शौचालय दिवस 2025 के अवसर पर नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल ने गोल डाक खाना के पास बने नवनिर्मित शौचालय का उद्घाटन किया। यह शौचालय पूरी तरह आधुनिक सुविधाओं से युक्त है, जिसमें चौबीसों घंटे पानी, प्रशिक्षित केयरटेकर, बेहतर रोशनी, वेंटिलेशन, साबुन और पेपर नैपकिन डिस्पेंसर, शिशु- देखभाल कक्ष, अलग प्रवेश द्वार तथा स्वच्छता ऐप से जुड़ा क्यूआर कोड फीडबैक सिस्टम शामिल है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस वर्ष की थीम स्वच्छता: गरिमा और धरती के लिए सामूहिक जिम्मेदारी है, और एनडीएमसी का लक्ष्य नागरिकों व आगंतुकों को सुरक्षित,स्वच्छ और विश्वस्तरीय सार्वजनिक शौचालय उपलब्ध कराना है। उन्होंने पर्यावरण के लिए शून्य अपशिष्टजल निकासी और सैनिटरी नैपकिन इन्सिनरेटर जैसी सुविधाओं को...