पटना, नवम्बर 19 -- विश्व शौचालय दिवस के मौके पर पटना नगर निगम के सभी अंचलों में स्वच्छता का संकल्प दिलाया गया। इसमें उप नगर आयुक्त (आईसी), नगर प्रबंधक, स्वच्छता पदाधिकारी, आईसी टीम, स्वच्छांगनी की टीम, नगर निगम के सफाई मित्र, स्कूल के बच्चे शामिल हुए। मौके पर यह संकल्प दिलाया गया कि खुले में शौच की प्रवृत्ति रोकने के लिए लोगों को भी जागरूक करें और शौचालय का प्रयोग करें। इससे एक तो स्वच्छता बढ़ेगी साथ ही संक्रमण के खतरे भी कम होंगे। एक कदम स्वच्छता की ओर संदेश पर आधारित यह कार्यक्रम पटना नगर निगम के सभी अंचलों में कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...