बिजनौर, नवम्बर 18 -- बिजनौर। जिले में 1847 लोगों ने शौचालय बनवाने के लिए डीपीआरओ कार्यालय में आवेदन किया है। ऐसा माना जा रहा है कि इन लोगों के पास शौचालय नहीं है। विभागीय अधिकारियों ने बजट के लिए शासन को डिमांड भेज दी है। बजट आते ही 1847 लोगों को शौचालय का तोहफा मिलेगा। शौचालय के निर्माण के लिए 12 हजार रुपये दिए जाते हैं। बजट आने पर दो किस्तों में 6-6 हजार रुपये भेजे जाएंगे। जिले में अभियान चलाकर गांवों को ओडीएफ घोषित किया गया। विभागीय अधिकारियों का प्रयास रहता है कि खुले में कोई भी शौच न जाए। इसलिए हर घर शौचालय होना चाहिए। इसे लेकर काम भी हुआ और फेज 2 में वर्ष 2021-22 से अब तक करीब 72532 शौचालय लोगों के बनाए गए हैं। जिले के गांवों में 1847 लोगों ने शौलालय की मांग की है। इन लोगों को मांग करने पर शौचालय देने के लिए अधिकारियों ने शासन को बज...