मिर्जापुर, नवम्बर 19 -- मिर्जापुर। विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर जनपद में बेहतर कार्य करने वाले दो प्रधान और एक केयर टेकर को लखनऊ में सम्मानित किया गया है। प्रदेश के स्वच्छता में इकलौता जनपद मिर्जापुर को यह सम्मान प्राप्त हुआ। बुधवार को लखनऊ में आयोजित समारोह में प्रदेश के पंचायतीराज मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने राजगढ़ ब्लाक के मॉडल ग्रामपंचायत नदिहार ग्रामसभा के ग्रामप्रधान रवि सिंह, स्वच्छता प्रतिष्ठान के संचालन पर लालगंज के प्रधान विजय गुप्ता और लालगंज की ही केयर टेकर हेमलता को सामुदायिक शौचालय का संचालन करते हुए खुद की आय बढ़ाने पर प्रशस्तिपत्र, मेडल और अंगवस्त्रम प्रदान कर सम्मानित किया। नदिनी के ग्रामप्रधान रवि ने अपने पंचायत को मॉडल गांव बनाते हुए गांव में डोर-टु-डोर कूड़ा कलेक्शन, प्रति घर यूजर चार्ज की वसूली, आरआर सेंटर पर कचरे का सेग...