गुमला, नवम्बर 19 -- बसिया। विश्व शौचालय दिवस पर बुधवार को तेतरा पंचायत के तेतरा स्कूल में स्वच्छता को लेकर विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों के साथ पंचायत क्षेत्र के ग्रामीण भी बड़ी संख्या में शामिल हुए। शुरुआत स्वच्छता रैली से हुई, जो स्कूल से निकलकर पंचायत भवन तक पहुंची। रैली में बच्चों ने खुले में शौच नहीं करने, शौचालय उपयोग और स्वच्छता से जुड़े नारे लगाकर लोगों को जागरूक किया। कार्यक्रम में मुखिया रतिया उरांव ने कहा कि स्वच्छता स्वास्थ्य की कुंजी है, हर घर में शौचालय का नियमित उपयोग बेहद जरूरी है। प्रधानाध्यापिका मंजूला एक्का ने ग्रामीणों से घर और आसपास की सफाई बनाए रखने की अपील की। कार्यक्रम के अंत में बच्चों और ग्रामीणों ने स्वच्छता अपनाने और शौचालय उपयोग का संकल्प लिया। इस दौरान पंचायत सचिव ...